मुम्बई में बनेगी सौ मंजिला इमारत
मुम्बई। महानगर के ताड़देव इलाके में जल्द ही 100 मंजिला इमारत के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। यह देश की सबसे ऊंची इमारत होगी।बृहन्मुम्बई महानगरपालिका में मंजूरी के लिए हाल ही पेश किए गए प्रस्ताव के तहत 325 मीटर की इमारत की पहली 10 मंजिलें पार्किग के लिए सुरक्षित होंगी। 12,202.44 वर्गमीटर में प्रस्तावित इस संकुल में 25 मंजिल की पांच और 55 मंजिल की एक अन्य इमारत भी बनाई जाएगी।
बीएमसी में विकास योजना विभाग के मुख्य इन्जीनियर अशोक शिंत्रे ने बताया कि उन्होंने यह प्रस्ताव शहरी लैण्ड सीलिंग विभाग की उच्चस्तरीय समिति को भेज दिया है। सात भवनों के इस संकुल में कुल 1600 कारों के लिए पार्किग की जगह रहेगी। इसमें से 800 कारों लायक जगह बीएमसी को जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
अभी सबसे ऊंची 51 मंजिला
महालक्ष्मी स्थित 181 मीटर ऊंची और 51 मंजिला प्लानेट गोदरेज इस समय मुम्बई की सबसे ऊंची इमारत है। इससे पहले ताड़देव में ही 75 मंजिला के 301 मीटर ऊंचे टावर के निर्माण का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।
फाजिल्का में सबसे ऊंचा ढांचा
पंजाब के फाजिल्का में स्थापित 304.8 मीटर ऊंचा टीवी टावर इस समय देश का सबसे ऊंचा ढांचा है। फाजिल्का एफेल टावर के नाम से विख्यात यह टावर 100 किमी के दायरे में टीवी/एफएम प्रसारण
Monday, September 14, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment