फाजिल्का-फाजिल्का में जारी बाल गंगाधर नेशनल टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के आकर्षण से अबोहर के क्रिकेट प्रेमी विधायक सुनील जाखड़ भी अछूते नहीं रहे। रविवार को वह विशेष रूप से फाजिल्का आए और दिल्ली व जम्मू कश्मीर के बीच खेले मैच का लुत्फ उठाया। आयोजनकर्ता इंडियन टी-20 क्रिकेट फेडरेशन ने भी जाखड़ को मुख्य अतिथि के रूप में मैच में शामिल कर उन्हे सम्मानित किया। जाखड़ ने फाजिल्का टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन को इतने बड़े सफल आयोजन की मेजबानी पर बधाई दी। उन्होंने एसोसिएशन के संरक्षक जगजीत सिंह बराड़, पंकज धमीजा, नरेश गोगी व अन्य सभी पदाधिकारियों को भविष्य में किसी भी आयोजन पर अपनी तरफ से हरसंभव सहयोग का विश्वास दिलाया। उन्होंने मैदान में जाकर दिल्ली व जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। सेमीफाइनल जीत फाइनल में जगह बनाने वाली दिल्ली की टीम को भी सम्मानित किया। इस मौके जाखड़ के साथ स्थानीय पार्षद दविंदर सचदेवा, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष संदीप जाखड़, पार्षद संजीव चाहर, अबोहर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अजीत सहारण, फाजिल्का शूगर मिल के पूर्व चेयरमैन राजिंदर सिंह जाखड़, पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुखवंत सिंह बराड़, संजीव तरीका आदि मौजूद थे।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5787086.html
No comments:
Post a Comment