Monday, September 14, 2009

पक्के इरादे से मिली सफलता

Sep 13, 09:35 pm

फाजिल्का-कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। किसी शायर ने यह शेयर यूं ही नहीं लिखा बल्कि इसे सच साबित करने वाले भी इस जहां में मौजूद है। फाजिल्का जैसे सरहदी शहर में पहले राज्य, अब राष्ट्र और 16 सितंबर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के टी-20 टूर्नामेंट करवाने का गौरव दिलाने वाले पंकज धमीजा आसमां में छेद करने की तबियत के मालिक है। बहुत कम संसाधनों के बावजूद फाजिल्का में इतने बड़े सफल आयोजन व भावी योजनाओं को लेकर दैनिक जागरण ने धमीजा से बात की तो उन्होंने अपने मंसूबे कुछ इस तरह प्रकट किए। स्थानीय डीसी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नियुक्त क्रिकेट कोच पंकज धमीजा ने बताया कि वह क्रिकेट के क्षेत्र में फाजिल्का के लिए कुछ करे। इसके लिए उसे क्रिकेट का फटाफट संस्करण टी-20 सबसे उपयुक्त लगा। इसलिए उन्होंने सबसे पहले फाजिल्का की टी-20 क्रिकेट टीम व एसोसिएशन गठित की और पंजाब टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन से एफीलिएशन प्राप्त की। उनकी एसोसिएशन व टीम ने कड़ी मेहनत से जल्द ही जिले का दर्जा हासिल कर लिया। फिर उन्होंने फाजिल्का के इन्हीं मैदानों में राज्य स्तरीय टी-20 मैचों का आयोजन करवाया जो बेहद सफल रहा। इसी से उन्हे यहां पर राष्ट्र स्तरीय मैच करवाने का हौसला भी मिला और आज परिणाम सबके सामने है। उनकी व उनकी टीम की मेहनत सदका फाजिल्का की धरती को न केवल राष्ट्र स्तरीय बल्कि 15 से 20 सितंबर तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट त्रिकोणीय श्रृंखला के आयोजन की मेजबानी का सुनहरी मौका मिला है। बाल गंगाधर तिलक नैशनल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में देश में अव्वल रही टीम को बांग्लादेश व अफगानिस्तान की टीम के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने का मौका मिलेगा। टीम व आयोजन की सफलता के साथ धमीजा से उनकी सफलता बारे पूछने पर उन्होंने कहा कि टीम, फेडरेशन व फाजिल्का के लिए कुछ करने कर दिखाने का सिला उन्हे मिल चुका है। उनकी मेहनत को देखते हुए इंडियन टी-20 क्रिकेट फेडरेशन ने उन्हे अपना लायजन आफिसर नियुक्त कर देश की सभी टी-20 टीमों के निरीक्षण का प्रभार सौंपा है। साथ ही राष्ट्र स्तरीय चैंपियनशिप की सफलता पर इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट फेडरेशन के मिस्टर पाल ने धमीजा को अमरीका आकर टूर्नामेंट आयोजन कर बुलावा भेजा है। धमीजा अपनी सफलता के सफर में सहयोग का श्रेय अपनी एसोसिएशन के संरक्षक जगजीत सिंह बराड़, कोच नरेश गोगी, परमजीत सिंह वैरड़ व सभी सहयोगियों को देते है।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_5787081.html

No comments: