Wednesday, March 21, 2012

देश सेवा के जज्बे ने संध्या को बनाया कैप्टन

सरहदी जिले की बेटियों में देश सेवा का जज्बा कूट-कूट कर भरा है। इस समय देश सेवा में फाजिल्का की बेटी संध्या कटारिया अपना अहम रोल निभा रही हैं। बस्ती हजूर सिंह निवासी फार्मासिस्ट राजिन्द्र कटारिया व अध्यापिका अंकुर कटारिया की लाडली ने सेना में कैप्टन बनकर बुलंदियों को छुआ है। इस समय वह जोधपुर में तैनात है। फाजिल्का के आर्मी स्कूल से दसवीं की शिक्षा हासिल करने के बाद संध्या कटारिया ने बारहवीं सर्व हितकारी स्कूल से की। इसके बाद संध्या ने इंदौर से कंप्यूटर साइंस बी-टेक की शिक्षा हासिल की। वह आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट तैनात हुई तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। वर्तमान में वह जोधपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियरिंग जोधपुर कैप्टन के पद तैनात है।
दादा का सपना किया सच : संध्या के खानदान में कोई सेना में भर्ती नहीं हुआ, लेकिन दादा मंगत राय कटारिया का सपना था कि बेटी 
पुलिस में भर्ती होकर देश सेवा का फर्ज निभाए। जब वह सेना में भर्ती हो गई तो परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा।


Captain Sandhya Kataria, Fazilka

No comments: