Friday, March 4, 2011

ओपन सैंक्चुअरी में 4726 हिरण व 128 मोर

Mar 03
संदीप बिश्नोई, अबोहर

एशिया की सबसे बड़ी ओपन सैंक्चुअरी में वन्य जीवों की गणना का काम वीरवार को पूरा कर लिया गया। गणना के अनुसार यहां हिरणों की संख्या बढ़कर 4726 हो गई है जबकि 13 वर्ष पूर्व यह संख्या तीन हजार थी।

जिला जंगली जीव अधिकारी संजीव तिवारी ने बताया कि दो दिनों तक छह टीमों ने वन्य जीवों की गिनती निपटाई। उन्होंने बताया कि गणना के अनुसार हिरणों की संख्या 4726 हो गई है जबकि 7476 नील गाय व 128 मोर पाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कई वर्षो तक गिनती न होने का मामला दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद विभाग ने गिनती प्रक्रिया शुरू करवाई।

अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजिंद्र पूनिया ने कहा कि अब जब यहां हिरणों की संख्या भी बढ़ गई है तो सरकार को इनकी सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त करने चाहिए। उन्होंने कहा कि 13 गांवों के साढे़ 46 हजार एकड़ क्षेत्र में फैली इस सैंक्चुअरी में पर्याप्त गार्ड व वाहन तक नहीं है और न ही इन जीवों के उपचार के लिए कोई अस्पताल या डाक्टर की व्यवस्था है। उन्होंने इस क्षेत्र में मोरों की घटती संख्या पर चिंता भी जताई।

http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_7396627.html

No comments: