अमृत सचदेवा, फाजिल्का
एक तरफ जहां राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर छह से 14 वर्ष के हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार प्रदान करने के लिए अरबों रुपये खर्च कर रही है, वहीं इस यज्ञ में देश की बड़ी शिक्षण संस्थाएं जो किसी न किसी संस्था द्वारा संचालित हैं, भी अपनी आहुति डाल रही हैं। ऐसी ही एक संस्था है सर्वहितकारी विद्या मंदिर। यह संस्था फाजिल्का में लाला सरनदास बूटाराम अग्रवाल सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर के जरिये शहर में पांच बाल संस्कार केंद्र चलाकर जहां गरीब परिवारों के बच्चों में शिक्षा की अलख जगाए हुए है, वहीं उनमें अच्छे संस्कार भी पैदा कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सर्वहितकारी विद्या मंदिर की ओर से शहर की पांच गरीब बस्तियों में बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए पांच बाल संस्कार केंद्र चलाए जा रहे हैं। उनमें 150 से अधिक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जा रहे हैं। इन बाल संस्कार केंद्रों में माधव नगरी स्थित गोलवरकर बाल संस्कार केंद्र, कांशी राम कालोनी स्थित गुरु अर्जुन देव बाल संस्कार केंद्र, गांव मोहम्मद पीरा स्थित शहीद ऊधम सिंह, मोहल्ला आनंदपुर स्थित गुरु गोबिंद सिंह व नई अनाज मंडी स्थित शहीद भगत सिंह बाल संस्कार केंद्र शामिल हैं। शिक्षा व संस्कार ही नहीं, इन केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए समय-समय पर मेडिकल जांच कैंप भी आयोजित किए जाते हैं।
विद्या मंदिर की प्रिंसिपल मधु शर्मा ने बताया कि आमतौर पर गरीब परिवारों के लोग सरकारी स्कूलों में सही ढंग से पढ़ाई न होने और निजी स्कूलों में भारी भरकम फीसों के कारण अपने बच्चों को स्कूलों में भेज ही नहीं पाते। उक्त इलाकों में सर्वहितकारी विद्या मंदिर द्वारा स्थापित केंद्रों का उद्देश्य यही है कि सरकारी व निजी स्कूलों के बीच पैदा हो चुकी दूरी कम हो सके और उसके चलते शिक्षा से वंचित रह रहे बच्चों को स्कूलों तक लाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में भी अब शिक्षा का स्तर सुधरने लगा है, लेकिन लोगों में बच्चों को शिक्षित करने की भावना विकसित करने में बाल संस्कार केंद्र काफी मददगार साबित हो रहे हैं। वर्तमान में इन केंद्रों में शिक्षा ग्रहण कर रहे 150 बच्चों के अलावा पिछले सालों में एक हजार से अधिक बच्चों को शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रेरित कर स्कूलों में भेजा जा चुका है। संस्था की इस बाल संस्कार केंद्र योजना का गरीब व मध्यमवर्गीय लोगों को पूरा लाभ मिल रहा है।
http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_7498239.html
Monday, March 28, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment