Feb 14, 2011
जागरण संवाद केंद्र, फाजिल्का
नान मेडिकल ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए एक मोक टेस्ट का आयोजन स्थानीय डीसी डीएवी पब्लिक स्कूल में किया गया। यह टेस्ट एआईईईई 2011 की तर्ज पर लिया गया। इस टेस्ट में फाजिल्का के अलावा अबोहर, मलोट, जलालाबाद, गुरुहरसहाय व फिरोजपुर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया।
पंजाब के प्रसिद्ध रयात बाहरा ग्रुप द्वारा ग्रेजुएट वेलफेयर एसोसिएशन फाजिल्का के सहयोग से आयोजित इस टेस्ट में विद्यार्थियों को लाने और वापस ले जाने का खर्च भी ग्रुप द्वारा वहन किया गया। इस टेस्ट में अव्वल रहे विद्यार्थियों को रयात बाहरा ग्रुप की ओर से छात्रवृत्ति के अलावा 11 हजार, 51 सौ व 31 सौ रुपये नकद पुरस्कार क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के लिए दिए जाएंगे। स्कूल प्रिंसिपल ऋतु मैनराओ ने कहा कि ग्रुप व एसोसिएशन द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है। एसोसिएशन के सचिव नवदीप असीजा ने कहा कि ग्रुप के इस प्रयास से विद्यार्थियों को एआईईईई 2011 की तैयारी में काफी मददगार मिलेगी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के अलावा एसोसिएशन के संरक्षक डा. भूपेंद्र सिंह, डा. रजनीश कामरा, पंकज धमीजा, रवि खुराना, जलालाबाद से प्रोफेसर चुघ, मलोट से रोहित कालड़ा, इंजीनियर संजीव कालड़ा, फाजिल्का के कैप्टन एमएस बेदी, विकास शर्मा, वरुण खन्ना आदि मौजूद थे।
Monday, February 14, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment